जिसका उद्देश्य राज्य के कुंवारी कन्याओं का समाधान करना है ।
भारतीय कन्या कल्याण संस्थान नामक संस्था आज आप लोगों के सहयोग से किसी परिचय का मोहताज नही है ।
बिहार राज्य में भारतीय कन्या कल्याण संस्थान कन्या शासकतीकरण की दिशा में कार्यरत एक ऐसी संस्था है । जिसका उद्देश्य राज्य के कुंवारी कन्याओं का समाधान करना है । भारतीय कन्या कल्याण संस्थान नामक संस्था आज आप लोगों के सहयोग से किसी परिचय का मोहताज नही है । बात चाहे कन्याओं की शादी की हो या उन्हें उच्च शिक्षा दिलाने की संस्था उन्हें हर सम्भव मदद करने का प्रयास करती है । राज्य की कई संस्थाऐ कन्या शासकतीकरण को पोरोतसहित करने के लिए आगे आई है परंतु भारतीय कन्या कल्याण संस्थान इसमें बिहार की एकमात्र ऐसी संस्था है जिसमे अपने विचार विमर्श से कन्या विवाह से उत्पन समस्याओं समाधान करने का संकल्प लिए है। हमारी संस्था या चाहती है की कन्याओं को किसी भी हालत में समाज के मुख्यधारा में लाया जाएं यहां वे बिना बाधा के पुरुषों की तरह अपने जीवन के गंभीर मुद्दों पर स्वयं निर्णय ले सके कन्याओं को आत्मनिर्भर, स्वावलम्बी, एवं शिक्षित बनने हेतु हमारी संस्था वो हर कदम उठाएगी जो महिला सशक्तिकरण को एक नया काम देने के लिए जरूरी है ।
Read Moreयह कन्याओं के विवाह के दौरान सहायता प्रदान करेगी और ( जबरन दहेज मांगने वालों पर तथा बाल विवाह पर रोक लगाएगी ) जब कन्याऐं कमजोर अशिक्षित है तब तक न हमर राज्य विकास कर सकता है और न हमारा जिला और न ही है घर क्योंकी बेटियाँ हमारे घर के हमारे समझा के महत्वपूर्ण स्तम्भ है । हालांकि सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाएं है लेकिन हैरत की बात यह है की अभी हम लक्ष्य से काफी दूर है । इस आगे– पीछे की दुरियां को मिटाने के प्रयास का नाम ही भारतीय कन्या कल्याण संस्थान है ।
Read More